Ayogya setu Raho Satark


आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में दो करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है.

एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा.

आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है….
यह एप आपके मोबाइल में एक्टिव रहने पर अगर कोई पॉजिटिव व्यक्ति आपके आस पास आता है या फिर आपके संपर्क में आता है तो यह एप आपको रेड अलर्ट कर देता है जिससे आपको सतर्क रहने का संकेत मिल जाता है।
यह रेड अलर्ट आपके सही इंफॉर्मेशन डालने पर ही आता है तो दूसरो की वा अपनी फैमिली की सेक्युरिटी के ली सही डिटेल्स ही फील करे ।
इस लिंक को इस्तेमाल करके इस ऐप को डाउनलोड करे और दूसरो को भी प्रेरित करे।

आरोग्य सेतु ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

Scan in Android mobile users

Leave a comment